SUPREME COURT : 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले पर 17 नवंबर को होगी अगली सुनवाई, अब तक 64257 सहायक अध्यापको की नियुक्ति की जा चुकी
🌕 दिल्ली-यूपी सरकार ने #SupremeCourt में दायर की रिपोर्ट,72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती करनी है,17 नवंबर को होगी मामले पर अगली सुनवाई
🔴 दिल्ली-यूपी में सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला,सरकार ने अनुपालनरिपोर्ट #SupremeCourt में दाखिल की,64257 सहायक अध्यापको की नियुक्ति की जा चुकी
यूपीः टीईटी मामले की सुनवाई 17 नवंबर तक टली
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता । यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी की वैधता को लेकर सुनवाई अगले माह की 17 तारीख के लिए स्थगित हो गई है। बुधवार को जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यूपी सरकार ने कहा कि राज्य में अब तक 64275 सहायक शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेशों पर विशेष श्रेणी के अध्यापकों को भी नियुक्त किया गया है। सरकार को कुल 72, 825 अध्यापकों की भर्ती करनी है। वहीं शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर सुनवाई 23 नवंबर को होगी। कोर्ट ने अगस्त में हुई सुनवाई में कहा कि था कि इन दोनों मामलों को अलग-अलग सुना जाएगा।
1 Comments
📌 SUPREME COURT : 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले पर 17 नवंबर को होगी अगली सुनवाई, अब तक 64257 सहायक अध्यापको की नियुक्ति की जा चुकी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/supreme-court-72825-17-64257.html