SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों ने मांगी भीख, अपनी मांगों के लिए कर रहे प्रदर्शन, संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि सुनवाई न होने से शिक्षामित्रों में काफी रोष, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने पांचवें दिन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया
लखनऊ । शिक्षामित्र आंदोलन कर सरकार पर 30 हजार और शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का दबाव बना रहे हैं। पिछले आंदोलन में समायोजित हो चुके शिक्षामित्र अपने साथियों को समायोजित करने या फिर मानदेय 30 हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने पांचवें दिन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।
उन्होंने विधानभवन के सामने कटोरा लेकर भीख मांगी और मांगों को दोहराते हुए नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि सुनवाई न होने से शिक्षामित्रों में काफी रोष है। रविवार को जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाल कर प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील की जाएगी।
🔴 भीख मांगकर विरोध जताया
तीस हजार रुपये मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने विधान भवन मार्ग पर भीख मांग विरोध जताया। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उमेश पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल से हजरतगंज
की ओर कूच किया। प्रांतीय महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग की। धरने में धर्मवीर
सिंह, सैयद जावेद मियां, सौरभ चौधरी, अवनीश सिंह
व राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA, PROTEST : शिक्षामित्रों ने मांगी भीख, अपनी मांगों के लिए कर रहे प्रदर्शन, संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि सुनवाई न होने से शिक्षामित्रों में काफी रोष, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने पांचवें दिन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/shikshamitra-protest.html