SHIKSHAMITRA, DATA : सूबे के सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का मांगा ब्यौरा, यहीं क्लिक कर सम्बन्धित आदेश देखें ।
लखनऊ (एसएनबी)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों का ब्योरा निदेशक बेसिक शिक्षा ने मांगा है। इसके लिए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को ही एक सकरुलर जारी किया गया और उन्हें हर हाल में 10 अक्टूबर तक सूचना देने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डाटा बेस में शिक्षकों के नाम, विद्यालय का नाम व मोबाइल नम्बर देना होगा। हर जिले के बीएसए को ई मेल या फिर वाहक से सूची निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की फिर अक्टूबर के अंत में सुनवाई होनी है। ऐसे में समायोजित सहायक अध्यापकों का ब्योरा तैयार कराने में महकमा जुट गया है। निदेशक ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व सभी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) को निर्धारित सूचना समय से उपलब्ध कराने में लगाया है।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA, DATA : सूबे के सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का मांगा ब्यौरा, यहीं क्लिक कर सम्बन्धित आदेश देखें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/shikshamitra-data.html