logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL : समाजवादी अभिनव विद्यालय में बिजली-पानी नदारद, शौचालय के लिए मारे-मारे फिरते है छात्र

SCHOOL : समाजवादी अभिनव विद्यालय में बिजली-पानी नदारद, शौचालय के लिए मारे-मारे फिरते है छात्र

लखनऊ । मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुए समाजवादी अभिनव विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बिजली-पानी व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। यह स्थिति गत छह माह से बनी हुई है।इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक तक कई बार विद्यालय का निरीक्षण कर कमियां देख चुके हैं, लेकिन सुविधाएं अब तक नहीं मिली हैं। इसका खुलासा गत दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से किए गये निरीक्षण में हुआ।

ज्ञात हो केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों के निर्माण की स्वीकृति दी थी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को तीन करोड़ दो लाख रपए की धनराशि भी दी गयी थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मौजूदा केन्द्र सरकार ने मॉडल स्कूल को बजट देने से इनकार कर दिया तथा कहा कि यह स्कूल राज्य सरकार अपने स्तर से संचालित कराएं। इस पर प्रदेश सरकार ने इन स्कूलों को पीपीपी पर चलने का निर्णय लिया। साथ ही इनमें से प्रात्येक मण्डल में एक-एक मॉडल स्कूल को राजकीय विद्यालय की तर्ज पर समाजवादी अभिनव विद्यालय के नाम से शुरू कराने का आदेश जारी किया। लखनऊ में मोहनलाल गंज के करौरा में स्थित समाजवादी अभिनव विद्यालय में बीते अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करायी गई।

समाजवादी अभिनव विद्यालय में कक्षा छह से दस तक में 214 बच्चे पढ़ते हैं। यहां एक प्रधानाचार्य व छह शिक्षकों को सम्बद्ध किया गया है लेकिन यहां बिजली, पेयजल से लेकर शौचालय तक की सुविधाओं से बच्चे वंचित हैं। पिछले छह महीने से अब तक विभाग यहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं लगवा सका है, जिससे पेयजल, शौचालय आदि की दिक्कत बनी हुई है। गत दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया तो इस तरह की तमाम कमियां मिलीं। कार्यदायी संस्था ने पंखे व टय़ूब लाइट तक नहीं लगायी हैं। वहीं प्रथम तल के कमरों आन्तरिक विद्युतीकरण का कार्य अधूरा है। स्थिति यह है कि परिसर में बाउण्ड्रीवाल तक नहीं है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SCHOOL : समाजवादी अभिनव विद्यालय में बिजली-पानी नदारद, शौचालय के लिए मारे-मारे फिरते है छात्र
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/school.html

    ReplyDelete