SCHOOL EXAMINATION : परीक्षाएं सिर पर और किताबों का पता नहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 15 से शुरू
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अभी तक कुल 30 विषयों की किताबें आई है। जबकि अभी तक 30 विषयों की किताबें अभी आनी बाकी है। 17 अक्टूबर से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी है।
किताबों के बिना ही प्रश्नपत्र तैयार किया जायेगा और किताबों के बिना ही बच्चे इन प्रश्नपत्रों का उत्तर लिखेंगे। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही अपनी तीव्र बुद्धि का प्रयोग कर इन समस्याओं से पार पाने का प्रयास करेंगे।
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सितंबर माह के अंत में जाकर 30 विषयों की किताब मिल सकी। जिले के परिषदीय स्कूलों में 49 हजार नौनिहाल पढ़ते हैं। इन्हें निशुल्क किताबें वितरित की जाती हैं। इस वर्ष भी नई किताबें दी जानी थी, ¨कतु पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी पूरी किताबों का वितरण नहीं किया गया है।
जिसके चलते इन नौनिहालों की उम्मीद धराशायी हो गई है। अब परीक्षाओं की तिथि घोषित की जा चुकी है। 17 अक्टूबर से सभी स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। हैरान करने वाली बात यह है कि बिना किताबों के स्कूलों में परीक्षाएं किस तरह संपन्न कराई जायेंगी।स्कूलों में पढ़ाने के लिए पूरे सत्र किताबें नहीं थी। पुरानी किताबों से बच्चों को पढ़ाया गया।
अब नई किताबें स्कूलों में पहुंची है तो शिक्षक परेशान है कि प्रश्नपत्र नई किताबों से तैयार करें या पुरानी किताबों का प्रयोग किया जाये, क्योंकि इन्हीं किताबों से बच्चों को पढ़ाया गया है। अब भी विभिन्न कक्षाओं की 30 विषयों की किताबें आनी शेष हैं। ये किताबें कब तक पहुंचेगी, इसको लेकर अभी किसी के पास कोई उत्तर नहीं है। जिन विषयों की किताबें स्कूलों में नहीं पहुंची हैं उन विषयों का प्रश्नपत्र कैसे तैयार होगा, यह सभी की समझ से परे हैं। इसके बावजूद परीक्षाएं होंगी और प्रश्नपत्र भी दिये जायेंगे और कोई नौनिहाल अनुत्तीर्ण भी नहीं होगा। ऐसा कमाल सिर्फ परिषदीय स्कूलों में ही संभव है।
17 अक्टूबर से परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रश्नपत्र नई किताबों से ही तैयार किये जायेंगे। पुरानी किताबों और नई किताबों के सिलेबस में ज्यादा अंतर नहीं है। शेष विषयों की पुस्तकें भी परीक्षाओं से पूर्व स्कूलों में भेज दी जायेंगी।
1 Comments
📌 SCHOOL EXAMINATION : परीक्षाएं सिर पर और किताबों का पता नहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 15 से शुरू
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/school-examination-15.html