logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : शिक्षक भर्ती के लिए बेमियादी धरना शुरू, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले युवा अब आंदोलन की राह पर चल पड़े

PROTEST : शिक्षक भर्ती के लिए बेमियादी धरना शुरू, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले युवा अब आंदोलन की राह पर चल पड़े

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले युवा अब आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। सोमवार को परिषद मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में पहुंचे बीटीसी प्रशिक्षितों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक भर्ती की घोषणा नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश में बीटीसी 2013 बैच के करीब 30 हजार से अधिक प्रशिक्षित युवा हैं वह सहायक अध्यापक बनने की पूरी अर्हता भी रखते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। पिछले कई महीने से वह अफसरों से रिक्तियां घोषित करने की मांग कर रहे हैं। 23 अगस्त को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना व 22 सितंबर से भूख हड़ताल कर चुके युवा अब आंदोलन के सहारे ही आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। युवाओं का कहना है कि आरटीई के तहत प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन केवल आठ हजार पद भरने की कवायद चल रही है यह प्रशिक्षित युवाओं की संख्या को देखते हुए भी काफी कम है। इसलिए 30 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। अखिलेश कुमार यादव, अतुल द्विवेदी, सुमित कुमार, शनि सिंह, आशीष त्रिपाठी व दीपक सिंह ने कहा कि मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

दिसंबर के अंत तक होगी परीक्षा : बीटीसी 2013 बैच के वह अभ्यर्थी जिन्हें अप्रैल 2015 में प्रवेश मिला वह तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराने के साथ ही प्रशिक्षण पूरा कराने की मांग कर रहे हैं। युवाओं ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव करके नारेबाजी की। उनका कहना था कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हो चुकी है और तृतीय सेमेस्टर का प्रशिक्षण 30 सितंबर को पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। युवाओं ने कहा कि परीक्षा समय पर कराकर प्रशिक्षण पूरा कराया जाए, ताकि वह भी शिक्षक भर्ती में प्रतिभाग कर सके। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने युवाओं को आश्वस्त किया दिसंबर माह के अंत तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST : शिक्षक भर्ती के लिए बेमियादी धरना शुरू, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले युवा अब आंदोलन की राह पर चल पड़े
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/protest.html

    ReplyDelete