PROTEST, TRAINEE TEACHERS : दीवाली पर भी निदेशालय में डटे प्रशिक्षु शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन 839 शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है और इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है लेकिन मौलिक नियुक्ति का आदेश नहीं जारी किया गया
राब्यू, इलाहाबाद : ट्रेनिंग के बाद भी अब तक मौलिक नियुक्ति का आदेश न जारी होने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने दीवाली न मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षा निदेशालय पर उनका धरना लगातार छठे दिन जारी रहा।
शिक्षकों का कहना है कि जब तक मौलिक नियुक्ति का शासनादेश नहीं जारी होता, वह निदेशालय पर डटे रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन 839 शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है और इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है लेकिन मौलिक नियुक्ति का आदेश नहीं जारी किया गया। प्रशिक्षु शिक्षक इससे नाराज हैं। शिक्षक अशोक द्विवेदी ने बताया कि दीपावली के दिन भी वे लोग घर नहीं जाएंगे और निदेशालय में ही रहेंगे।
1 Comments
💣"दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः"।।
ReplyDelete"दीपो हस्तु में पापम् दीपज्योतिर्नमोस्तुते"।।
📌 PROTEST, TRAINEE TEACHERS : दीवाली पर भी निदेशालय में डटे प्रशिक्षु शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन 839 शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है और इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है लेकिन मौलिक नियुक्ति का आदेश नहीं जारी किया गया
👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/protest-trainee-teachers-839.html