logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, BTC, ANUDESHAK : शिक्षक भर्ती के लिए पैदल मार्च, बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने चार दिन से लगातार दे रहे धरना, दूसरी तरफ खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी अब आवेदन की बारी

PROTEST, BTC, ANUDESHAK : शिक्षक भर्ती के लिए पैदल मार्च, बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने चार दिन से लगातार दे रहे धरना, दूसरी तरफ खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी अब आवेदन की बारी

राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने चार दिन से लगातार धरना दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय से सुभाष चौराहे तक युवाओं ने पैदल मार्च करके आम लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया। युवाओं की मांग है कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करें और उसका प्रस्ताव परिषद सचिव जल्द शासन को भेजे। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे और वह सभी बेरोजगारी का दंश मिटाने की अपील करती कागज की बनी टोपी लगाए थे।

विज्ञापन जारी अब आवेदन की बारी

राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती होनी है। इसके लिए परिषद ने जिलों को पदों का आवंटन भी पहले ही कर दिया था। सभी जिलों ने विज्ञापन जारी कर दिया है। अब 24 अक्टूबर से 32022 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन ने बीते 19 सितंबर को ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST, BTC, ANUDESHAK : शिक्षक भर्ती के लिए पैदल मार्च, बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने चार दिन से लगातार दे रहे धरना, दूसरी तरफ खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी अब आवेदन की बारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/protest-btc-anudeshak-2013.html

    ReplyDelete