PROTEST : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना 19 दिन से जारी
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। यह सभी लोग बीते 19 दिन से लक्ष्मण मेला मैदान पर बैठे हैं। वहीं आठ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे पांच में से तीन प्रदर्शनकारियों की तबियत भी बिगड़ने लगी है।
वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशक वेलफेयर (आचार्य जी शिक्षक महासंघ) के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा का कहना है कि वर्ष 2001 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई थी। पर वर्ष 2009 में अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी गई। तब से वह सभी सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
भूख हड़ताल पर बैठी अलका श्रीवास्तव, संजय समीर और इसरत जहां की तबियत भी बिगड़ने लगी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। इस दौरान राजन ओझा, कर्मराज और अजय यादव आदि भी मौजूद रहे।
1 Comments
📌 PROTEST : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना 19 दिन से जारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/protest-19.html