PRERAK : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेतर पद पर समायोजित करने सहित नौ सूत्री मांग के समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने लक्ष्मण मेला मैदान से कैंडिल मार्च निकाला
लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेतर पद पर समायोजित करने सहित नौ सूत्री मांग के समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने लक्ष्मण मेला मैदान से कैंडिल मार्च निकाला। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे पांच शिक्षा प्रेरकों में से अनिल यादव की हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये सभी आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पिछले दो सप्ताह से लक्ष्मण मेला मैदान में डटे हुए हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र यादव के नेतृत्व में शाम को कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल लेकर जैसे ही शिक्षा प्रेरक धरनास्थल से निकल कर सड़क पर आए, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। लिहाजा सभी वापस धरनास्थल लौट गए।
सतेन्द्र यादव ने कहा कि भूख हड़ताल जारी है। यदि सरकार ने समायोजन करने से लेकर प्रतिमाह मानदेय 15 हजार रुपए दिए जाने की मांगें नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रेरकों को 22 माह से मानदेय तक नहीं मिला है। ऐसे में वह भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं।
1 Comments
📌 PRERAK : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेतर पद पर समायोजित करने सहित नौ सूत्री मांग के समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने लक्ष्मण मेला मैदान से कैंडिल मार्च निकाला
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/prerak.html