MEENA KI DUNIYA : बिना रेडियो कैसे सुनें मीना दीदी की बात, आकाशवाणी से सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक प्रतिदिन होगा प्रसारण, कई सालों पूर्व स्कूलों में खरीदे गए रेडियों हो गए खराब
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शासन ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मीना दीदी की रोचक और ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश की भरपाई किस तरह से होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। समस्या का प्रमुख कारण है स्कूलों में रेडियों का चलती दशा में न होना। ऐसे में आदेश का पालन कैसे होगा यह आने वाला समय ही बताएगा।
एक दशक पहले वर्ष 2006 में स्कूलों को रेडियो और सिलाई मशीन जैसी सुविधाएं दी गई थी। दस सालों में रेडियो की दशा खराब हो चुकी है। हालात यह है कि स्कूलों में रेडियों निशानी के तौर पर खोजे नहीं मिल रहे हैं। 17 अक्टूबर से 28 फरवरी तक शासन ने मीना की दुनिया का प्रसारण तय किया है। सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक के कार्यक्रम को बच्चों को सुनाएं जाने के आदेश दिए गए हैं। जिम्मेदारों के सामने समस्या है कि रेडियो बिना प्रसारण कैसे सुनाया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रसारण सुनवाने के आदेश का अमल होगा। जल्द की रेडियो विहीन स्कूलों की सूची मंगाई गई है। जिसके बाद सभी स्कूलों को रेडियो की व्यवस्था की जाएगी।
स्कूलों में सुनाई गई थी पीएम के मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी का मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया था। स्कूलों में बच्चों को सुनाए जाने के कार्यक्रम को लेकर रेडियों का प्रबंध करने की जिम्मेदारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दी गई थी। एक कार्यक्रम को लेकर प्रधानाध्यापकों ने जोर-जुगत करके कार्यक्रम सुनाया था। किसी ने कार्यक्रम को टीवी पर तो किसी ने रेडियों की व्यवस्था कर ली थी। इस दफा का कार्यक्रम चार माह का है ऐसे में यह व्यवस्था मांग-जांच कर कर पाना मुश्किल भरा है। अब एक ही रास्ता है कि प्रधानाध्यापक रेडियों के खरीदने की व्यवस्था करे।
1 Comments
📌 MEENA KI DUNIYA : बिना रेडियो कैसे सुनें मीना दीदी की बात, आकाशवाणी से सुबह 11:15 से 11:30 बजे तक प्रतिदिन होगा प्रसारण, कई सालों पूर्व स्कूलों में खरीदे गए रेडियों हो गए खराब
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/meena-ki-duniya-1115-1130.html