MEENA KI DUNIYA : मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण, एपिसोड 09 । कहानी का शीर्षक - "साथी हाध बढ़ाना", क्लिक कर देखें ।
👉 मीना की दुनिया - रेडियो प्रसारण
👉 एपिसोड-09
👉 दिनांक-26/10/2016
👉 समय-11:15am से 11:30am तक
👉 आकाशवाणी केन्द्र -
🔴 आज की कहानी का शीर्षक- “साथी हाथ बढ़ाना”
मीना अपनी क्लास में है |
बहिन जी- बच्चों, जैसा कि तुम सब जानते हो...हर साल की तरह इस साल भी हमारे स्कूल में ‘खेल दिवस’ मनाया जायेगा |
(नोट:- आकाशवाणी से प्रसारण बाधित होने के कारण विस्तृत विवरण नहीं दिया जा रहा है। शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा, धन्यवाद ।।)
🌕 आज का गाना-
धूम चिक-चिक धूम धूम चिक-चिक धूम-२
जिसमे शौक तुम्हारा,तुम चुन लो वो राहें
मिलेगी तुमको मंजिल,थाम लो स्कूल की बाहें|
तुम सभी को मौका देता पढ़ने-लिखने का
पढ़-लिख कर जीवन में जो चाहो वो बनने का|
स्कूल सभी को मौका देता पढ़ने-लिखने का
पढ़-लिख कर जीवन में जो चाहो वो बनने का|
इसीलिए......तो खूब पढो,खूब लिखो
जीवन में तुम आगे बढ़ो
दुनिया को कुछ बन के दिखाओ
थाम लो इस रस्ते को |
खूब पढो,खूब लिखो
जीवन में तुम आगे बड़ो-२
चला गया जो बचपन वापस नही है आता
इसे गवाने वाला तो बाद मैं है पछताता|
खेल-कूद मस्ती है बचपन, और है पढ़ना लिखना
बचपन में मजदूरी करना ना रे बाबा ना-ना|
खेल कूद मस्ती भरा.............................
पढ़-लिख कर जीवन में जो चाहो वो बनने का|-२
🔵 आज का खेल- ‘कड़ियाँ जोड़ पहेली तोड़’
‘स’ से मेरा नाम शुरु है
‘र’ पे ख़त्म हो जाता
कहाँ से आऊं कहाँ मैं जाऊ
कोई जाँ न पाता
उठती गिरती चाल मेरी
गहरी मेरी कहानी
प्यास किसी की बुझा न पाऊं
वैसे तो हूँ पानी
मेरा चेहरा देख के अक्सर
सबका चेहरा खिलता
शंख,सीप,मोती मुझसे
और नामक भी मुझसे मिलता
🔴 उत्तर- ‘समुद्र’
🌑 आज की कहानी का सन्देश-
पढ़ने लिखने की उम्र में ,नहीं करो मजदूरी
गाँठ बाँध लो इसको आज ,पढ़ना बहुत जरूरी ।
0 Comments