logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MADARASA TEACHER, MANDEYA : मदरसा शिक्षकों का मानदेय एक हजार बढ़ा, सरकार पर 15 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा

MADARASA TEACHER, MANDEY : मदरसा शिक्षकों का मानदेय एक हजार बढ़ा, सरकार पर 15 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने आधुनिक विषयों के मदरसा शिक्षकों (परास्नातक स्तर) के मानदेय में एक हजार रुपये महीने की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इससे सरकार पर 15 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।

कैबिनेट में केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में परास्नातक या बीएड के साथ स्नातक शिक्षकों के मानदेय में एक हजार रुपये महीने की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। इस श्रेणी के शिक्षकों को अब 15 हजार रुपये महीने मानदेय मिलेगा। इस राशि में 12 हजार केंद्र सरकार का हिस्सा है, राज्य सरकार अब तक दो हजार रुपये देती थी, जिसे बढ़ाकर तीन हजार कर दिया गया है।

तीन श्रेणी के हैं शिक्षक : मदरसा आधुनिकीकरण योजना में तीन श्रेणी के शिक्षक मदरसों में कार्यरत हैं। एक श्रेणी परास्नातक या स्नातक के साथ बीएड डिग्रीधारकों की हैं। दूसरी सामान्य स्नातकों की और तीसरी श्रेणी इससे नीचे की है। परास्नातक श्रेणी के शिक्षकों के मानदेय में दो बढ़ोतरी कर दी गयी है ।

मदरसा शिक्षक नाराज, प्रदर्शन 24 को

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने सरकार के फैसले को वाहवाही लूटने वाला ठहराया है। संघ के अध्यक्ष हाजी समी उल्लाह खां का कहना है कि मानदेय में सिर्फ एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। खां ने कहा कि उनका संगठन 24 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MADARASA TEACHER, MANDEYA : मदरसा शिक्षकों का मानदेय एक हजार बढ़ा, सरकार पर 15 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/madarasa-teacher-mandeya-15.html

    ReplyDelete