EDUCATION : शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी, ब्रिक्स देशों ने जारी किया दिल्ली घोषणा पत्र, भारत के साथ ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : शिक्षा के क्षेत्र में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत की साङोदारी को अब नया आयाम मिल सकेगा। ‘ब्रिक्स’ के इन पांचों देशों ने शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए साझा घोषणापत्र जारी किया है। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए चरणबद्ध और नियमित तरीके से आगे बढ़ने का रास्ता सुनिश्चित किया गया है।
ब्रिक्स देशों के मानव संसाधन विकास मंत्रियों ने शुक्रवार को चर्चा कर ‘शिक्षा पर दिल्ली घोषणा पत्र’ जारी किया। इसमें खास तौर पर कहा गया है कि सभी पांचों देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय किए गए ‘सतत विकास लक्ष्य’ (एसडीजी) के शिक्षा से जुड़े चौथे बिंदु को पूरा करने के लिए आपस में सहयोग करेंगे। इसके तहत ब्रिक्स देशों को 2030 तक अपनी पूरी आबादी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करवानी है। दुनिया की आधी आबादी को समेटने वाले इन पांच देशों ने तय किया है कि इनके शिक्षण संस्थान शिक्षकों और छात्रों के समूह का एक-दूसरे के यहां अधिक से अधिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम चलाएंगे। इससे एक-दूसरे की कामयाबी से सीखने का मौका तो मिलेगा ही, संस्कृतियां भी करीब आएंगी। यह भी तय किया गया है कि अब ब्रिक्स नेटवर्क यूनिवर्सिटी की हर वर्ष बैठक की जाएगी। साथ ही ई-लर्निग के संबंध में आपसी साङोदारी के लिए हर देश अपने यहां एक शिक्षण संस्थान को नोडल संस्थान घोषित करेगा।
इसी तरह ये देश ऊर्जा, जल संसाधन, जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर खास तौर पर साझा शोध और अनुसंधान पर जोर देंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के अंतिम संस्कार में भारत के सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर जाना पड़ा और वे इस बैठक में मौजूद नहीं हो सके। बैठक के दौरान राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने भारत की ओर से इस घोषणा पत्र को शीर्ष प्राथमिकता में रखने का भरोसा दिलाया।
1 Comments
📌 EDUCATION : शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी, ब्रिक्स देशों ने जारी किया दिल्ली घोषणा पत्र, भारत के साथ ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/education.html