logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DIGITAL, CHILDREN, TRAINING : देश की दूसरी डिजिटल पाठशाला काशी में, छात्र-छात्रओं को एक माह तक दी जाएगी ट्रेनिंग, पाठशाला में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्रओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, कोर्स एक माह का होगा

DIGITAL, CHILDREN, TRAINING : देश की दूसरी डिजिटल पाठशाला काशी में, छात्र-छात्रओं को एक माह तक दी जाएगी ट्रेनिंग, पाठशाला में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्रओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, कोर्स एक माह का होगा

वाराणसी । देश की दूसरी और यूपी की पहली डिजिटल पाठशाला की शुरूआत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई। पाठशाला में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्रओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। कोर्स एक माह का होगा।

फिलहाल 30-30 छात्र-छात्रओं का दो बैच चलाया जाएगा। अधिक संख्या होने पर बैच बढ़ाए भी जा सकते हैं। इस पाठशाला को केंद्रीय आइटी मंत्रलय समय-समय पर अनुदान भी जारी करेगा। देश की पहली डिजिटल पाठशाला झारखंड में खोली गई थी।

पिशाचमोचन स्थित साईं इंस्टीट्यूट में डिजिटल पाठशाला की शुरुआत एमएसएमई के उप निदेशक आइबी सिंह व इंस्टीट्यूट के निदेशक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। आइबी सिंह ने कहा कि यह पाठशाला वाराणसी के लोगों को स्मार्ट बनाने में काफी मददगार साबित होगी। अन्य जगहों पर भी डिजिटल पाठशाला की शुरुआत जल्द की जाएगी। अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही बड़ागांव, सरायमोहाना और पांडेयपुर में भी इसकी शाखाएं खुलेंगी।

आठवीं पास से लेकर पीएचडी तक को शिक्षा : फिलहाल इंस्टीट्यूट में छात्रओं को ज्यादा तरजीह दी जाएगी। हालांकि छात्रों का भी प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम अर्हता आठवीं पास, अधिकतम पीएचडी निर्धारित है।

क्या-क्या पढ़ाया जाएगा : डिजिटल पाठशाला में कंप्यूटर, डिजिटल डिजाइनिंग, डिजिटल हेल्थ, डिजिटल एकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल साक्षरता और डिजिटल सेवा की शिक्षा दी जाएगी।

क्या होंगे फायदे : डिजिटल पाठशाला में एक माह की ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाया जाएगा। उन्हें तमाम स्थानीय तकनीक की भी जानकारी दी जाएगी ताकि रोजगार मिल सके। इंस्टीट्यूट प्रशासन की ओर से भी उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अर्न व्हाइल लर्न के तहत भी रोजगार दिया जाएगा। आइटी मंत्रलय के निर्देश पर इंस्टीट्यूट प्रशासन की ओर से 250 रुपये पंजीकरण फीस निर्धारित किया गया है ।

वरिष्ठ नागरिकों को भी कंप्यूटर की शिक्षा : पाठशाला में 60 साल या अधिक उम्र की महिला व पुरुषों को भी कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। इंस्टीट्यूट के निदेशक ने बताया कि डिजिटल पाठशाला में ट्रेनिंग के लिए न्यूनतम उम्र 16 वर्ष निर्धारित की गई है।

Post a Comment

0 Comments