logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CHILDREN : अभिभावक पढ़ेंगे डेंगू से बचने का पाठ, बीमारी से लेकर, बचाव व उपचार तक की सूचनाएं प्रचारित करने के निर्देश, शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, प्रधानाध्यापक रहे सतर्क

CHILDREN : अभिभावक पढ़ेंगे डेंगू से बचने का पाठ, बीमारी से लेकर, बचाव व उपचार तक की सूचनाएं प्रचारित करने के निर्देश, शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, प्रधानाध्यापक रहे सतर्क

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । डेंगू बुखार का दायरा निरंतर बढ़ने से बेसिक शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे इस रोग की चपेट में न आए इसके लिए अभिभावकों को बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा। शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। प्रधानाध्यापक व शिक्षक अब अभिभावकों को बीमारी से लेकर बचाव एवं उपचार तक की सारी जानकारी देंगे।1विभिन्न नगरीय इलाकों में इन दिनों डेंगू बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। इससे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बचाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। यह बीमारी संक्रमित मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है। इसके लक्षण मच्छर काटने के चार से 10 दिन बाद दिखते हैं। इसमें तेज बुखार, गंभीर सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मिचली आना, मांस पेशियों व जोड़ों में दर्द, ब्लड प्रेशर कम होना और त्वचा पर छलके भी पड़ जाते हैं। शिक्षा निदेशक बेसिक दिनेश बाबू शर्मा ने बीएसए को लिखा है कि अभी तक इस बीमारी से बचने का कोई टीका नहीं है। पहले तो यह सामान्य बुखार की तरह लगता है और बाद में शरीर में खतरनाक प्रभाव पड़ता है। मसलन पेट में तेज दर्द होना, लिवर व सीने में फ्लूइड का जमा होना एवं प्लेटलेट्स का कम होना आदि। इससे बचने के लिए अभिभावकों को जानकारी देना बहुत जरूरी है। यह काम प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अनिवार्य रूप से करें, ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। निदेशक ने पत्र में बीमारी, बचाव एवं उपचार आदि का विस्तृत निर्देश भेजा है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CHILDREN : अभिभावक पढ़ेंगे डेंगू से बचने का पाठ, बीमारी से लेकर, बचाव व उपचार तक की सूचनाएं प्रचारित करने के निर्देश, शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बीएसए को भेजा आदेश, प्रधानाध्यापक रहे सतर्क
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/children_8.html

    ReplyDelete