logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC, PROTEST : टीईटी पास बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च, अभ्यर्थियों की मांग है कि शासनादेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जाए

BTC, PROTEST : टीईटी पास बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च, अभ्यर्थियों की मांग है कि शासनादेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जाए

लखनऊ : बीटीसी 2013-14 बैच के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान से परिवर्तन चौक तक शांति मार्च निकाला। इस दौरान दस हजार से अधिक संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। दोपहर दो बजे अभ्यर्थी मैदान से चले और शाम चार बजे तक परिवर्तन चौक पर जमे रहे। इस बीच भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। अभ्यर्थियों की मांग है कि शासनादेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जाए।





मांगों को लेकर बीटीसी प्रशिक्षितों ने निकाला मार्च, सहायक अध्यापक के तीस हजार से अधिक पदों पर भर्ती की मांग, 22 सितम्बर से कर रहे हैं अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर बीटीसी प्रशिक्षण-2013 बैच के प्रशिक्षित तीस हजार पदों पर नवीन भर्ती की मांग को लेकर गत 23 अगस्त से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हैं तथा 22 सितम्बर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अपनी मांगों को लेकर प्रशिक्षितों ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान से परिवर्तन चौक तक मार्च निकाला। बीटीसी प्रशिक्षितों ने बताया कि प्रदेश के बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के लगभग तीस हजार से अधिक प्रशिक्षित हैं, जो टीईटी परीक्षा भी पास हैं तथा प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की पूर्ण अर्हता रखते हैं।

उन्होंने बताया कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 के मानकों के अनुसार तथा पिछले दो वर्षो में सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों व पदोन्नति प्रक्रिया के उपरान्त वर्तमान में सहायक अध्यापक के काफी अधिक पद रिक्त हैं। इसी के आधार पर तीस हजार से अधिक पदों की नई भर्ती प्रारम्भ करने की मांग की जा रही है, जिससे बीटीसी-2013 बैच के प्रशिक्षित भी सहायक अध्यापक बन सकें।

उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त रिक्त पद होने के बावजूद शासन द्वारा मात्र पांच हजार पदों पर भर्ती का आश्वासन दिया जा रहा है, जो कुल मांग तीस हजार से बहुत कम है तथा इतने कम पदों पर भर्ती निर्थक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि शासन व विभागीय अधिकारियों से कई बार वार्ता के बावजूद हमारी जायज मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि विभाग के पास अभी भी लगभग पचास हजार से अधिक रिक्त पद हैं। इसके कारण हम धरना, भूख हड़ताल, मार्च आदि के लिए विवश है।

उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं कर दी जाती हैं, तब तक भूख हड़ताल चलती रहेगी। अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में उपस्थित बीटीसी प्रशिक्षितों ने अपराह्न लगभग 2.30 लक्ष्मण मेला मैदान से मार्च निकाला, जो लगभग अपराह्न 3.30 बजे परिवर्तन चौक पहुंचा। परिवर्तन चौक पहुंचकर वे वहां पर रुक गये, जिन्हें मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने हटा दिया तथा वे पुन: लक्ष्मण मेला मैदान वापस पहुंच गये। इस दौरान इस ओर आवागमन कर रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BTC, PROTEST : टीईटी पास बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च, अभ्यर्थियों की मांग है कि शासनादेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जाए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/btc-protest.html

    ReplyDelete