BTC EXAMINATION SCHEME : बीटीसी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 2013 एवं 2014 बैच के अभ्यर्थियों का सेमेस्टरवार कार्यक्रम घोषित किया
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट यानि बीटीसी की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 2013 एवं 2014 बैच के अभ्यर्थियों का सेमेस्टरवार कार्यक्रम घोषित किया है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षाएं 17 एवं 20 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं।
सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बीटीसी बैच 2014 एवं 2013 प्रथम सेमेस्टर अवशेष अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अक्टूबर से होगी। प्रथम प्रश्नपत्र बाल विकास (10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत उसी दिन (2 से 4 बजे तक) होगी। 18 को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान (10 से 11 बजे तक), चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित (12 से 1 बजे तक), पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन (2 से 4 बजे तक) का होगा। 19 अक्टूबर को षष्ट्म प्रश्नपत्र हंिदूी (10 से 11 बजे तक), सप्तम प्रश्नपत्र संस्कृत/उर्दू (12 से 1 बजे तक) एवं अष्टम प्रश्नपत्र कंप्यूटर (2 से 3 बजे तक) का होगा।
बीटीसी 2014 एवं 2013 बैच द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। प्रथम प्रश्नपत्र वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा (10 से 12 बजे तक), द्वितीय प्रश्नपत्र प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास (2 से 4 बजे तक), 21 को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान (10 से 11 बजे तक), चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित (12 से 1 बजे तक), पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन (2 से 4 बजे तक) एवं 22 अक्टूबर को षष्ट्म प्रश्नपत्र हंिदूी (10 से 11 बजे तक), सप्तम प्रश्नपत्र अंग्रेजी (12 से 1 बजे तक) का होगा। सचिव ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में उत्तर पुस्तिकाएं भिजवा दी गई हैं।
1 Comments
📌 BTC EXAMINATION SCHEME : बीटीसी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 2013 एवं 2014 बैच के अभ्यर्थियों का सेमेस्टरवार कार्यक्रम घोषित किया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/btc-examination-scheme-2013-2014.html