BSA, PROMOTION : शिक्षा विभाग के 40 अफसर बनेंगे उप शिक्षा निदेशक, जल्द होगी डीपीसी, एक सप्ताह में मांगी गई गोपनीय आख्या
लखनऊ। शिक्षा विभाग के उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ‘क’ के करीब 40 पदों पर जल्द ही पदोन्नति की जाएगी। इससे क वर्ग के अधिकारी उप शिक्षा निदेशक पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। इसके लिए शासन ने माध्यमिक, बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशकों के साथ-साथ एससीईआरटी और साक्षरता निदेशक से संबंधित वर्ग के अधिकारियों की गोपनीय प्रविष्ठि एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों के विरुद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही का भी विवरण मांगा है।सतर्कता जांच वाले अफसरों का ब्यौरा तलबशासन के अनुसचिव पदमाकर शुक्ल की ओर से जारी निर्देश में उन अधिकारियों का पूरा ब्यौरा भी मांगा गया है जिनके खिलाफ सतर्कता जांच एवं न्यायालय में लंबित अभियोजन केप्रकरण चल रहे हैं।
इन रिपोर्ट में आरोप पत्र निर्गत होने या न्यायालय में प्रस्तुत होने की दिनांक भी अंकित होनी जरूरी है। यह सभी सूचनाएं शासन को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा पूर्व में प्रचलित अनुशासनिक जांच में दिए गए दंड के आदेश की प्रति भी देनी होगी।
कई अफसरों के प्रमोशन में रोड़ाउप शिक्षा निदेशक के पदों पर प्रमोशन के लिए समूह ‘क’ के जिन अफसरों की गोपनीय प्रविष्टियां मांगी गई हैं, उनमें बहुत से ऐसे अधिकारी हैं, जिनके खिलाफ काफी गंभीर जांचें चल रही हैं। ज्यादातर मामले एडेड स्कूलों में नियम विरुद्ध की गईं नियुक्तियों से जुड़े हैं। इस लिस्ट से दर्जनों अधिकारियों की प्रोन्नत होनी मुश्किल है।
🔴 इन अफसरों की मांगी गईं गोपनीय प्रविष्टियां
मीरा त्रिपाठी, राम शरण सिंह, अमर नाथ राय, अनिल कुमार मिश्र, विकास श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार त्रिपाठी, विधि नारायण, रवींद्र सिंह, प्रेम प्रकाश मौर्य, बृज भूषण मौर्य, कमलेश बाबू, श्रवण कुमार यादव, हृदय राम आजाद, मृदुला आनंद, रामाज्ञा कुमार, राजेश कुमार वर्मा, मालती राय, सुषमा शर्मा, मंशा राम, अशोक कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, राजेंद्र कुमार पांडेय, गजेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह राणा, ओम प्रकाश गुप्ता, मान सिंह, हिफजुर्रहमान, विनय कुमार गिल, नीरज कुमार पांडेय, बृजेश कुमार, रवींद्र सिंह-प्रथम, अमरेंद्र सिंह, इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी, विनोद कुमार, मो.इब्राहिम, कालीचरण, कन्हैया लाल वर्मा, राज सिंह यादव, भूपेंद्र कुमार दूबे, नरेंद्र पाल सिंह, शम्भू भान सिंह, भगवत पटेल, आशुतोष भारद्घाज, प्रेम चंद्र, मो.रफीक, जितेंद्र मलिक, केपी सिंह, शरीफ अहमद, प्रवीण कु.उपाध्याय, शशि देवी शर्मा, हृदय नारायण त्रिपाठी, बीना यादव, रामू प्रसाद वर्मा, नंद लाल, संध्या श्रीवास्तव, शिवचंद्र राम, राज बहादुर वर्मा, अवध किशोर सिंह, शिव कुमार ओझा, विजय शंकर मिश्र, राधाकृष्ण तिवारी, मुकेश कु. रायजादा, उम्मेद सिंह नेगी, राजशेखर सिंह, ऋचा गुप्ता, संगीता चौधरी, अनूप कुमार, विनय मोहन वन, कोमल यादव।
1 Comments
📌 BSA, PROMOTION : शिक्षा विभाग के 40 अफसर बनेंगे उप शिक्षा निदेशक, जल्द होगी डीपीसी, एक सप्ताह में मांगी गई गोपनीय आख्या
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/bsa-promotion-40.html