संपत्ति नहीं बता रहे शिक्षा अधिकारी, कई अफसरों के विरुद्ध जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत संपत्ति की जानकारी मांगी जा रही, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।
इलाहाबाद । उ0प्र0 शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-ख उच्चतर में कार्यरत अधिकारी चल-अचल संपत्ति का विवरण देने में आनाकानी कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री को कई शिकायतें भी मिली हैं और वहां से शिक्षा निदेशालय से जवाब मांगा गया है। वहीं, कई अफसरों के विरुद्ध जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत संपत्ति की जानकारी मांगी जा रही है। उसका का जवाब नहीं दिया जा रहा है।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को पत्र भेजकर अविलंब संपत्ति का ब्योरा निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
0 Comments