ANUDESHK : अनुदेशकों ने डायट में लगाया ताला, अगस्त में भी इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद इन्हें 10 दिनों में मांगें पूरी होने का आश्वासन मिला था
लखनऊ । पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उप्र के बैनर तले शुक्रवार को अनुदेशकों ने डायट कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों के यहां मुख्य प्रवेशद्वार पर ताला लगा दिया और नारेबाजी की। अनुदेशक पिछले काफी समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
अगस्त में भी इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद इन्हें 10 दिनों में मांगें पूरी होने का आश्वासन मिला था। मगर लगभग एक माह बाद भी आश्वासन पर कार्रवाई नहीं हुई तो ये लोग आंदोलन पर उतर आए। इनकी मांगों में प्रमुख रूप से अनुदेशकों का उनके पदों पर स्थाई नियमितीकरण, 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतनमान, 100 छात्र संख्या की बाध्यता का समापन, 11 महीने 29 दिन का कार्यकाल आदि शामिल है।
1 Comments
📌 ANUDESHK : अनुदेशकों ने डायट में लगाया ताला, अगस्त में भी इन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद इन्हें 10 दिनों में मांगें पूरी होने का आश्वासन मिला था
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/anudeshk-10.html