logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK, PROTEST : उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने घेरा विधानभवन, लाठीचार्ज, प्रदेशभर से आए अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन

ANUDESHAK, PROTEST : उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने घेरा विधानभवन, लाठीचार्ज, प्रदेशभर से आए अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों ने मंगलवार को विधानभवन का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कईयों को हल्की चोटें भी आईं। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक कुमार मिश्रा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। लाठीचार्ज के बाद अनुदेशकों को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया, जहां देर शाम सभी को छोड़ दिया गया।

उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने बताया कि सरकार ने 2013 में अंशकालिक अनुदेशकों को समायोजन और उनका मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 25 फरवरी 2016 को लक्ष्मण मेला मैदान में अनुदेशकों ने 55 दिन धरना भी दिया था। उस दौरान प्रमुख सचिव अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समायोजन और मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





विधानभवन का घेराव करने जा रहे अनुदेशक गिरफ्तार, नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज अनुदेशकों ने किया हजरतगंज कोतवाली का घेराव

आश्वासन पर आश्वासन दे रही है प्रदेश सरकारआगामी चुनाव में सरकार की इर्ंट से ईंट बजा देंगे अनुदेशक
समायोजन करने सहित अन्य मांगों को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अनुदेशक विधानभवन का घेराव करने जा रहे थे, जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर हजरतगंज कोतवाली भेज दिया गया। अपने नेता की गिरफ्तारी से नाराज सैकड़ों प्रदर्शनकारी अनुदेशकों ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गये।प्रदर्शनकारी उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार शिक्षकों को आश्वासन पर आश्वासन देकर भ्रमित कर रही है। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल व प्रदेश महासचिव भोलानाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार बनने से पहले सपा सुप्रीमो सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अनुदेशकों के साथ लगातार सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 35000 अनुदेशक कार्यरत है, जिसे प्रदेश सरकार न्याय नहीं दे पा रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्यमंत्री डा. एसपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से वार्ता होने के दौरान सभी लोग शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि मांगों पर विचार किया जायेगा, लेकिन एक मांग पर भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अनुदेशक पूरे प्रदेश मे नेटवर्क बनाकर सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यदि तत्काल सरकार हमारी मांगो पर विचार कर लेती है तो हम अनुदेशक अपने बनाए गये इस 35000 अनुदेशक के नेटवर्क के माध्यम से एक बार फिर से सपा की सरकार को सत्ता में लाने का कार्य करेंगे।

अनुसूचित जाति प्राथमिक शिक्षकों का धरना : दो सूत्री मांगों को लेकर उप्र अनुसूचित जाति प्राथमिक शिक्षक महासभा मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस मौके पर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने विद्यालयों को अनुदानित करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद भी अनुदान सूची में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगों पर प्रदेश सरकार विचार नहीं करती है तो तबतक शिक्षकों का आन्दोलन जारी रहेगा।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK, PROTEST : उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने घेरा विधानभवन, लाठीचार्ज, प्रदेशभर से आए अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/anudeshak-protest.html

    ReplyDelete