ANUDESHAK, GO : जूनियर हाईस्कूल के अनुदेशक भी पाएंगे मनचाहे स्कूलों में तैनाती, यहीं क्लिक कर जारी आदेश भी देखें ।
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले अंशकालिक अनुदेशकों को भी अब जनपद के अंदर मनचाहे विद्यालय में तैनाती मिल सकेगी। यह व्यवस्था आवेदन पत्रों के अनुसार प्रथम वरीयता के आधार पर दी जाएगी। विद्यालय परिवर्तन के बाद नवीन विद्यालय में अवशेष शैक्षिक सत्र के लिए ही पुन: अनुबंध निष्पादित किया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त सचिव ममता श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, अंशकालिक अनुदेशक अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर से निशातगंज स्थित राज्य परियोजना निदेशालय में धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार निदेशालय का घेराव कर अपनी मांगों पर आदेश जारी करने की मांग की। एसोसिएशन की मांग पर शासन ने शासनादेश जारी कर दिया।
आदेश के अनुसार जिले के अंदर पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन आवेदन पत्रों के अनुसार प्रथम वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन में विकलांग अभ्यर्थी (महिला। पुरुष) एवं अविवाहित महिला अभ्यर्थी के प्रकरणों पर वरीयता देते हुए निर्णय लिया जाएगा। अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद में पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन संबधित विषयों के मध्य ही किया जाएगा। अनुदेशकों का जनपद में विद्यालय परिवर्तन प्रत्येक दशा में 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी विद्यालय परिवर्तन: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविधा के आधार पर कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद में पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अध्यक्ष, बीएसए सदस्य सचिव व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बतौर सदस्य शिामल होंगे।
1 Comments
📌 ANUDESHAK, GO : जूनियर हाईस्कूल के अनुदेशक भी पाएंगे मनचाहे स्कूलों में तैनाती, यहीं क्लिक कर जारी आदेश भी देखे ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/anudeshak-go.html