ADMISSION, ONLINE SYSTEM : निजी स्कूलों में गरीबों के दाखिले की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, मुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया को राजस्थान और महाराष्ट्र की तर्ज पर ऑनलाइन करने का दिया निर्देश
लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया को राजस्थान और महाराष्ट्र की तर्ज पर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के जरिये एक महीने में सॉफ्टवेयर तैयार कराकर उसका इस्तेमाल शुरू किये जाने की अपेक्षा की है।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अब तक प्रदेश में लगभग 20 हजार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया जा चुका है। आने वाले वर्षो में यह संख्या बढ़ने की संभावना है। अभी निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया मैनुअल है।
0 Comments