logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, ONLINE APPLICATION : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 दिसंबर में कराने के पूरे आसार, एक सप्ताह में आदेश होगा जारी, आठ अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो सकती है प्रारम्भ

UPTET, ONLINE APPLICATION : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 दिसंबर में कराने के पूरे आसार, एक सप्ताह में आदेश होगा जारी, आठ अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो सकती है प्रारम्भ

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दिसंबर में कराने के पूरे आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव से शासन सहमत है। सब कुछ दुरुस्त रहा तो एक सप्ताह में आदेश जारी होगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जाने हैं इसलिए एनआइसी से तारीख मिलने की राह देखी जा रही है। जैसे ही तारीख तय होगी, प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एनसीटीई का निर्देश है कि साल में दो बार टीईटी की परीक्षा कराई जा सकती है, लेकिन एक बार इम्तिहान होना अनिवार्य है। पिछले साल कई बार प्रस्ताव भेजने के बाद भी शासन ने दिसंबर माह में परीक्षा कराने की अनुमति दी थी, तब दो फरवरी को प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजन हुआ था, जबकि इस बार परीक्षा नियामक टीईटी को लेकर गंभीर रहा। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हैं इसलिए आवेदन लेने से लेकर परीक्षा की अन्य तैयारियों को पूरा करने में कम से कम दो माह का वक्त लगता है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अगस्त में ही शासन को टीईटी का आयोजन कराने का प्रस्ताव भेज दिया था। इस संबंध में अफसरों के बीच चर्चा हुई तो दिसंबर में ही परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है।

शासनादेश जारी होने से पहले ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख तय होना जरूरी है इसलिए एनआइसी को प्रस्ताव भेजा गया है और तारीखों का इंतजार किया जा रहा है। परीक्षा नियामक कार्यालय का दावा है कि एक सप्ताह में आदेश जारी होने की उम्मीद है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UPTET, ONLINE APPLICATION : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 दिसंबर में कराने के पूरे आसार, एक सप्ताह में आदेश होगा जारी, आठ अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो सकती है प्रारम्भ
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/uptet-online-application-2016.html

    ReplyDelete