SHIKSHAK BHARTI : प्राइमरी में होगी एक और शिक्षक भर्ती, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को भर्ती के सम्बन्ध में जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
भर्ती जल्द करने की मांग, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को भर्ती के संबंध में जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
इलाहाबाद। बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से सोमवार को मुलाकात कर 30 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानक के अनुसार स्कूलों में शिक्षक नहीं है। जबकि हजारों की संख्या में बीटीसी व टीईटी पास बेरोजगार ठोकरें खा रहे हैं।
इलाहाबाद वरिष्ठसंवाददाताबेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चुनाव से पहले सहायक अध्यापकों की एक और भर्ती करने पर विचार चल रहा है। टीईटी या सीटीईटी पास बीटीसी, डीएड स्पेशल एजुकेशन और बीएलएड डिग्रीधारियों की नियुक्ति के लिए रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को जल्द ही भर्ती के संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि पदों की संख्या चार से पांच हजार के आसपास ही रहने का अनुमान है क्योंकि पिछले चार साल में बड़े पैमाने पर नियुक्ति के कारण बहुत रिक्त पद नहीं बचे हैं। फिलहाल जिलों से खाली पदों की सूचना जुटाई जा रही है। अंतर-जनपदीय तबादला पाने वाले शिक्षकों की ज्वाइनिंग और सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के बाद ही रिक्तियों की तस्वीर साफ हो सकेगी।
इविवि में शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू
इलाहाबाद। इविवि में शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन सेंटर ऑफ विहैवियरल एण्ड काग्नेटिव साइंस (सीबीसीए) में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए इविवि के गेस्ट हाउस में इंटरव्यू हुए। कुलपति प्रो. आरएल हांगलू के कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों के जिन 290 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था, उसमें सीबीसीएस में असिस्टेन्ट प्रोफेसर का दो (एक अनारक्षित और एक ओबीसी) तथा प्रोफेसर का एक अनारक्षित श्रेणी का पद शामिल था। असिस्टेन्ट प्रोफेसर के दो पदों के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बुलाया गया था। प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू नहीं हुआ। इसी प्रकार जून में निकाले गए बैकलॉग के विज्ञापन में सीबीसीएस में असिस्टेन्ट प्रोफेसर का ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी का एक-एक पद शामिल था। इन तीन पदों के सापेक्ष क्रमश: छह, 10 और तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बुलाया गया था।
249 शिक्षकों को मिला प्रमोशन
एलटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन भी जल्द
इलाहाबाद। प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 249 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदोन्नति मिली है। अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारी पद पर प्रमोशन के बाद ये शिक्षक राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाचार्य या इंटर कॉलेजों में उप-प्रधानाचार्य हो गए हैं। प्रमोशन लिस्ट अपर निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने सोमवार को जारी कर दी। इससे पहले राजकीय स्कूलों के शिक्षकों का प्रमोशन डेढ़ साल पूर्व हुआ था। महिला शाखा से प्रवक्ता व एलटी ग्रेड की 202 शिक्षिकाओं, जबकि पुरुष शाखा से 47 प्रवक्ताओं का प्रमोशन किया गया है। पुरुष शाखा से वरिष्ठता विवाद के कारण नहीं हो सका।
बीटीसी-13 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट देने की मांग
बीटीसी 2013 जुलाई बैच के प्रशिक्षुओं ने चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया। शिवांगी, दीपिका, आशीष, सतीश, विकल्प, यशवंत, प्रमोद, शशांक व मोहित आदि ने जिलों से आंतरिक मूल्यांकन का अंक मंगवाकर और मूल्याकन में शिक्षकों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की।
इलाहाबाद। पिछले सात साल से फंसे एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन भी जल्द होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन के लिए डीपीसी करवाने का अनुरोध किया है।
1 Comments
📌 SHIKSHAK BHARTI : प्राइमरी में होगी एक और शिक्षक भर्ती, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को भर्ती के सम्बन्ध में जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/shikshak-bharti_13.html