SCHOOL, MHRD : स्कूलों को दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया - मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
मुम्बई : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि केंद्र आगामी शिक्षा नीति में दिव्यांग छात्रों के लिए कई प्रावधान करेगा और वह पहले ही स्कूलों से उनके लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराने को कह चुका है। उन्होंने कहा कि हम अपनी आगामी शिक्षा नीति में देश भर के दिव्यांग छात्रों के लिए कई प्रावधान तैयार कर रहे हैं। हमने स्कूलों के प्रबंधन से इमारतों में रैंप मुहैया कराने, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय बनाने या मौजूदा शौचालयों में बदलाव करने और परिसरों में उनकी आसान आवाजाही की सुविधा मुहैया कराने को कहा है।
जावड़ेकर एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे जहां वह शहर के एक स्कूल की 100 से अधिक दृष्टिबाधित लड़कियों से मिले और बातचीत की।
1 Comments
📌 SCHOOL, MHRD : स्कूलों को दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया - मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/school-mhrd.html