PROTEST : राज्यकर्मियों का कोना, शिक्षामित्रों पर बरसी लाठियां, प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी, पत्थर चलते ही स्थिति और बेकाबू हो गई, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए रबर की गोलियां भी दागी गईं, करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा हुआ
लखनऊ। मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विधानभवन घेराव के लिए निकले शिक्षामित्रों पर पुलिस ने बुधवार को जमकर लाठियां भांजी। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। लक्ष्मण मेला मैदान से सड़क तक प्रदर्शनकारियों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थर चलाए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस कर्मियों ने रबड़ की गोलियां भी दागीं। लाठीचार्ज में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षामित्र तीन दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे थे। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारी बुधवार शाम सरकार विरोधी नारबाजी करते हुए एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में विधान भवन घेराव के लिए निकल पड़े। वह लक्ष्मण मेला मैदान से बाहर निकले ही थे कि पुलिसकर्मियों ने बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया लेकिन वह रुकने को तैयार नहीं थे। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। प्रदर्शनकारी बैरीकेडिंग तोड़कर आगे भागने लगे। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिसकर्मियों ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। सड़क पर प्रदर्शनकारियों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थर चलते ही स्थिति और बेकाबू हो गई। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए रबर की गोलियां भी दागी गईं। करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियों ने खूब पत्थर चलाए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर खड़ी पीएसी की बसों और कुछ निजी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए।
ये हुए घायल
लाठीचार्ज में लक्ष्मी यादव, गीता यादव, सरिता यादव, राजकुमारी, संगीता यादव, प्रमोद, विवेक सिंह व अभिषेक सिंह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिवल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं।
1 Comments
📌 PROTEST : राज्यकर्मियों का कोना, शिक्षामित्रों पर बरसी लाठियां, प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी, पत्थर चलते ही स्थिति और बेकाबू हो गई, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को डराने के लिए रबर की गोलियां भी दागी गईं, करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा हुआ
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/protest_8.html