logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DIET, SALARY, MEMORANDUM : चार महीने से वेतन के लिए परेशान डायट कर्मचारी, यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एससीईआरटी निदेशक को सौंपा ज्ञापन

DIET, SALARY, MEMORANDUM : चार महीने से वेतन के लिए परेशान डायट कर्मचारी, यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एससीईआरटी निदेशक को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ । राजधानी सहित प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सैकड़ों कर्मचारियों के सामने इन दिनों आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला।

आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों ने यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पंद्रह दिन में डायट के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो 2 अक्टूबर को एससीईआरटी निदेशालय में मौन उपवास शुरू किया जाएगा।

एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश चंद्र बाजपेई ने बताया कि एससीईआरटी के अधीन संचालित प्रदेश भर के डायट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे प्रदेश के इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं एवं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। चार महीने से वेतन न मिलने की वजह से प्रदेश के कर्मचारियों में भी आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि पंद्रह दिन में वेतन भुगतान न होने पर 2 अक्टूबर को मौन उपवास किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 DIET, SALARY, MEMORANDUM : चार महीने से वेतन के लिए परेशान डायट कर्मचारी, यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने एससीईआरटी निदेशक को सौंपा ज्ञापन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/diet-salary-memorandum.html

    ReplyDelete