DIET, BTC ADMISSION : बीटीसी 2015, डायट हाउसफुल, निजी कालेजों में प्रवेश जारी, परीक्षा नियामक का 60 फीसद सीटें भरने का दावा, 21 तक मिलेगा दाखिला, पत्रचार बीटीसी की परीक्षाएं 14 से
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में एक-एक करके हाउसफुल का बोर्ड लग रहा है, वहीं निजी कालेजों में प्रवेश पाने के लिए युवा दौड़ लगा रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का दावा है कि बीटीसी कालेजों की 60 फीसद सीटों पर प्रवेश पूरा हो चुका है अब केवल निजी कालेजों की 40 प्रतिशत सीटें शेष रह गई हैं। यह खाली सीटें भी 21 सितंबर तक हर हाल में भर लिए जाने की तैयारी है, ताकि 22 सितंबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो सकें।
बीटीसी 2015 के लिए इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। 65 डायट में 14500 सीटें हैं, जबकि निजी क्षेत्र में 1500 बीटीसी कालेज हैं। दोनों जगहों पर मिलाकर करीब 82 हजार से अधिक सीटों पर युवाओं को मेरिट के अनुसार दाखिला दिया जा रहा है। लगभग सभी डायट में अब सीटें भर गई हैं, वहीं निजी क्षेत्र की सीटों पर प्रवेश चल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 फीसद सीटें अभी रिक्त हैं। यहां 21 सितंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। इस बार दाखिले में विवाद की स्थिति नहीं बनी है, जबकि पिछले वर्षो में अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा था और तमाम कालेजों में सीटें खाली रह गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार सभी सीटें हर हाल में भर ली जाएंगी। डायट प्राचार्य प्रवेश कार्य तेजी से करा रहे हैं।
पत्रचार बीटीसी की परीक्षाएं 14 से
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि पत्रचार बीटीसी की परीक्षाएं 14 से 22 सितंबर तक चलेंगी। इस परीक्षा में 350 अभ्यर्थी शामिल होंगे, परीक्षा का परिणाम एक माह बाद घोषित होगा। इम्तिहान प्रदेश के चार जिलों एटा, फीरोजाबाद, बस्ती एवं बुलंदशहर में कराई जाएगी।
1 Comments
📌 DIET, BTC ADMISSION : बीटीसी 2015, डायट हाउसफुल, निजी कालेजों में प्रवेश जारी, परीक्षा नियामक का 60 फीसद सीटें भरने का दावा, 21 तक मिलेगा दाखिला, पत्रचार बीटीसी की परीक्षाएं 14 से
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/diet-btc-admission-2015-60-21-14.html