CORRUPTION : शिक्षक दिवस आज, नौकरी छोड़ अनाथों को दे रहे शिक्षा, खुद भोजन बनाकर बच्चों को स्कूल भेजते हैं डॉ. कुनाल, भ्रष्टाचार से आजिज आकर सेल्स टैक्स ऑफीसर के पद से दिया त्यागपत्र
जितेंद्र उपाध्याय, लखनऊ । समाज में फैले भ्रष्टाचार को दूर कर सुधारने के बजाय खुद को सुधार लिया जाय तो समाज की तस्वीर बदल सकती है और समाज भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है। शिक्षा इसमें हथियार बन सकती है। कुछ ऐसी ही पहल की डॉ. कुनाल शुक्ला ने। भ्रष्टाचार के चलते रेलवे में टीईटी और फिर सेल्स टैक्स ऑफीसर की नौकरी छोड़कर गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं।
बचपन में माता-पिता के निधन के बाद आर्थिक विपन्नता का दंश ङोल चुके डॉ. कुनाल ने न केवल अपनी पांच बहनों को कांवेंट शिक्षा दिलाई बल्कि खुद भी पीसीएस की परीक्षा पहली बार में ही पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 30 साल की उम्र में उन्होंने तीन बहनों की शादी की और नौ गरीब व अनाथ बच्चों को कांवेंट शिक्षा देकर बड़े स्कूलों में उनका दाखिला भी कराया। ट्यूशन पढ़ाकर उनकी फीस और भोजन का इंतजाम भी वह स्वयं करते हैं। खाना पकाने के साथ ही बच्चों का टिफिन भी वह खुद ही तैयार करते हैं। बुआ के निधन के बाद उनकी पांच लड़कियों की शिक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी भी वह उठाते हैं। अंबेडकरनगर के हसवर के मूल निवासी डॉ.कुनाल राजधानी में पिछले एक दशक से रह रहे हैं। उनका कहना है कि संस्थाएं दिखावा ज्यादा करती हैं, जबकि गरीबों को शिक्षा का समुचित अधिकार नहीं मिल पाता। थोड़ी मदद मिल जाए तो उनकी किस्मत बदल सकती है।
विकास के दौर में जब युवाओं में खुद को अलग दिखाने की होड़ मची रहती है वहीं इससे इतर वह चटाई पर बैठकर बच्चों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि उनके साथ रहकर मस्ती भी करते हैं। गोद में कापियों को लेकर बैठे बच्चे भी काफी खुश रहते हैं। उनका कहना है कि जब बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं तो उनका सीना चौड़ा हो जाता है। दो बहनों को इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की तैयारी भी खुद करा रहे हैं। बिना किसी कोचिंग के स्वाध्याय से ही वह आइएएस मेंस पास कर चुके हैं और साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं।
1 Comments
👏 शिक्षक दिवस पर आप सबको ढेर सारी बधाईयां :)
ReplyDelete📌 CORRUPTION : शिक्षक दिवस आज, नौकरी छोड़ अनाथों को दे रहे शिक्षा, खुद भोजन बनाकर बच्चों को स्कूल भेजते हैं डॉ. कुनाल, भ्रष्टाचार से आजिज आकर सेल्स टैक्स ऑफीसर के पद से दिया त्यागपत्र
👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/corruption.html