logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CO-ORDINATER : सह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन, बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का मिल गया समर्थन, राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के पदनाम बदलने की मांग को उचित ठहराया

CO-ORDINATER : सह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन, बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का मिल गया समर्थन, राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के पदनाम बदलने की मांग को उचित ठहराया

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के सह समन्वयकों की मांगों को बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का समर्थन मिल गया है। राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के पदनाम बदलने की मांग को उचित ठहराया है।

उन्होंने कहा है कि इनका पदनाम सह खण्ड शिक्षा अधिकारी किया जा सकता है क्योंकि इन्हें भी खण्ड के 10 स्कूलों का निरीक्षण हर महीने करना होता है। वहीं उन्होंने कहा है कि इनके अनवरत काम करने से विभाग पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। लगातार छह वर्षों तक काम करने से ये अनुभवी हो जाते हैं लिहाजा इनकी जगह नए चयन को प्राथमिकता नहीं  दी जानी चाहिए। इन्हें वापस शिक्षक कार्य में लगा कर नया चयन नहीं किया जाना चाहिए। सह समन्वयक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उनका इस पद पर चयन स्थायी रूप से हो और छह वर्ष बाद उन्हें स्कूलों में वापस नहीं भेजा जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CO-ORDINATER : सह समन्वयक की मांगों को मिला समर्थन, बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का मिल गया समर्थन, राय ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह को पत्र लिख कर सह समन्वयकों के पदनाम बदलने की मांग को उचित ठहराया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/co-ordinater.html

    ReplyDelete