BTC ADMISSION : दाखिले से पहले शुरू हो गया वसूली का खेल, अभ्यर्थियों ने सीट आवंटन के समय ही 41 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट डायट प्राचार्य के नाम बनवाकर जमा कर दिया, अब जब वे कॉलेज पहुंच रहे हैं तो 10 से 25 हजार रुपए तक की घूस की मांग हो रही
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । बीटीसी 2015 में प्रवेश होने से पहले ही अभ्यर्थियों का आर्थिक शोषण शुरू हो गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को निजी कॉलेज एलॉट कर दे रहे हैं लेकिन कॉलेज वाले घूस नहीं मिलने पर उन्हें बिना प्रवेश दिए लौटा दे रहे हैं।
शासन ने निजी कॉलेजों की फीस प्रतिवर्ष 41 हजार रुपए तय की है। अभ्यर्थियों ने सीट आवंटन के समय ही 41 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट डायट प्राचार्य के नाम बनवाकर जमा कर दिया। अब जब वे कॉलेज पहुंच रहे हैं तो 10 से 25 हजार रुपए तक की घूस की मांग हो रही है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव को कई जिलों से शिकायत मिली है कि निजी संस्थान निर्धारित 41 हजार रुपए से अधिक फीस वसूल रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को सभी डायट प्राचार्यों को पत्र लिखकर निजी बीटीसी संस्थानों की मनमानी नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।
दो निजी संस्थानों को अल्पसंख्यक का दर्जा
इलाहाबाद। जिले के दो निजी बीटीसी कॉलेजों को प्रवेश के दौरान ही अल्पसंख्यक का दर्जा मिल गया। अब ये कॉलेज 50-50 सीटों पर स्वयं प्रवेश लेंगे। शासन ने बक्शी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जुनैदपट्टी फूलपुर और सिटिजन गर्ल्स महिला महाविद्यालय नैनी को अल्पसंख्यक कॉलेज का दर्जा दिया है। जिन अभ्यर्थियों को इन कॉलेज में प्रवेश दिया जा चुका था उन्हें अब दूसरे निजी कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि इन दोनों कॉलेज के लिए पूर्व में आवंटित अभ्यर्थियों को दूसरे कॉलेज का आवंटन पत्र गुरुवार को देंगे। जिले में निजी कॉलेजों की 64 सीटें खाली हैं।
1 Comments
📌 BTC ADMISSION : दाखिले से पहले शुरू हो गया वसूली का खेल, अभ्यर्थियों ने सीट आवंटन के समय ही 41 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट डायट प्राचार्य के नाम बनवाकर जमा कर दिया, अब जब वे कॉलेज पहुंच रहे हैं तो 10 से 25 हजार रुपए तक की घूस की मांग हो रही
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/btc-admission-41-10-25.html