logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BSA, UNIFORM : बीएसए ने बदल दिया यूनीफार्म, हेडमास्टरों ने यूनीफार्म कुछ अलग रखने की बात कही तो उन्हें घुड़की देकर बीएसए ने कराया चुप

BSA, UNIFORM : बीएसए ने बदल दिया यूनीफार्म, हेडमास्टरों ने यूनीफार्म कुछ अलग रखने की बात कही तो उन्हें घुड़की देकर बीएसए ने कराया चुप

प्रतापगढ़ : अपनी मनमानी जारी रखते हुए बीएसए ने माडल स्कूलों का यूनीफार्म ही बदल दिया। अन्य प्राइमरी स्कूलों के बच्चों से अलग दिखने के लिए पिछले साल शर्ट को सफेद कर दिया गया था लेकिन इस बार खाकी रंग का ही यूनीफार्म बांटा गया।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने पिछले साल हर जिले में दो-दो माडल स्कूल अंग्रेजी माध्यम से चलाने का निर्णय लिया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि प्रयोग के तौर पर माडल प्राइमरी स्कूल चलाए जाएं, अगर यह प्रयोग बेहतर रहा तो माडल स्कूलों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। उसी के तहत प्रतापगढ़ में भी राजगढ़ और भुवालपुर डोमीपुर में अप्रैल 2015 में माडल स्कूल संचालित किए गए और वहां पर हेड मास्टर के अलावा चार-चार अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई।

यह प्रयोग सफल रहा, जहां राजगढ़ में पहले साल 163 बच्चों ने दाखिला लिया, वहीं भुवालपुर डोमीपुर में यह संख्या 250 रही। तत्कालीन बीएसए एसटी हुसैन ने दोनों स्कूलों के हेड मास्टर से कहा कि जब अंग्रेजी माध्यम का स्कूल संचालित किया जा रहा है तो वहां के बच्चे भी अन्य प्राइमरी स्कूलों के बच्चों से अलग दिखने चाहिए। उन्होंने शर्ट को खाकी की तरह सफेद कर दिया और पिछले साल छात्रों को सफेद शर्ट व खाकी पैंट, छात्रओं को सफेद शर्ट व खाकी ट्यूनिक बांटा गया।

इस साल शिक्षण सत्र की शुरुआत में रहे बीएसए अजय कुमार सिंह ने माडल स्कूलों के यूनीफार्म को बदल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य प्राइमरी स्कूलों की तरह खाकी रंग का ही यूनीफार्म माडल स्कूलों के बच्चों में वितरित किया जाए। हेडमास्टरों ने माडल स्कूलों के बच्चों का यूनीफार्म कुछ अलग रखने की बात कही तो उन्हें घुड़की देकर बीएसए ने चुप करा दिया। वैसे माडल स्कूलों को बदहाल करने में बीएसए ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कभी इस बात की चिंता नहीं की कि कनवर्जन कास्ट न भेजे जाने की वजह से माडल स्कूलों में मिड डे मील नहीं बन पा रहा है। इससे एक कदम आगे बढ़ कर सहायक अध्यापकों की तैनाती किए बिना ही माडल स्कूलों के शिक्षकों पदोन्नति देकर दूसरे स्कूलों में भेज दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BSA, UNIFORM : बीएसए ने बदल दिया यूनीफार्म, हेडमास्टरों ने यूनीफार्म कुछ अलग रखने की बात कही तो उन्हें घुड़की देकर बीएसए ने कराया चुप
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/bsa-uniform.html

    ReplyDelete