logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BEO : सपा विधायक को खंड शिक्षा अधिकारी ने धमकाया, मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को दी तहरीर, जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच शुरु करवाई

BEO : सपा विधायक को खंड शिक्षा अधिकारी ने धमकाया, मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को दी तहरीर, जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच शुरु करवाई
   
संभल। चन्दौसी की विधायक लक्ष्मी गौतम ने जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी पर ऑडियों क्लिप इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। विधायक ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग भी की है। प्रकरण की जांच एडीएम को सौंपी गई है। वहीं विधायक लक्ष्मी गौतम द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाये गये गंभीर आरोपों को लेकर प्रशासन से लेकर पार्टी तक सब सकते में हैं।

दलित समाज से ताल्लुक रखने वाली चन्दौसी सुरक्षित सीट से सपा विधायक लक्ष्मी गौतम ने जिस अफसर पर आरोप लगाये हैं वह यादव जाति से ताल्लुक रखता है। विधायक लक्ष्मी गौतम खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव से फोन पर हुए विवाद के बाद इस कदर आक्रामक मुद्रा में हैं। उन्होने मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को तहरीर दी है। हालांकि जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच शुरु कराई है।

मामले की जांच अपर जिलाधिकारी संभल बीएन पांडेय कर रहे हैं। विधायक लक्ष्मी गौतम ने कोमल यादव पर आरोप लगाया है कि कोमल यादव से जब फोन पर बच्चों की ड्रेस वितरण में धांधली को लेकर पूछा तो वह भड़क गये और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। इससे आगे विधायक लक्ष्मी गौतम ने जो आरोप लगाये हैं वह बेहद गंभीर हैं। विधायक का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास शुरु कर दिया। धमकी देकर कहा कि मेरे पास नहीं आई तो फोन पर हुई बातचीत को इंटरनेट पर डलवाकर तेरी छवि खराब कर दूंगा। विधायक ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि अफसर ने उसे धमकी दी है कि कोई कार्रवाई करी तो जान से मरवा दूंगा।

फिलहाल जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने इस प्रकरण की जांच शुरु करा दी है मगर बड़ा सवाल यही है कि यदि वास्तव में सपा विधायक के आरोप सच हैं तो सपा विधायक का प्रकरण प्रदेश में सपा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव का कहना है कि उनकी बात विधायक से हुई थी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ जैसा उन्होंने आरोप लगाया है। वहीं जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने माना है कि विधायक ने एक पत्र दिया था जिसकी जांच एडीएम को दी गई है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BEO : सपा विधायक को खंड शिक्षा अधिकारी ने धमकाया, मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को दी तहरीर, जिलाधिकारी ने विधायक के पत्र के आधार पर प्रकरण की जांच शुरु करवाई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/beo.html

    ReplyDelete