logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AWARD : शिक्षक सम्मान के चयन में धांधली का आरोप, चहेतों को लाभ जाने के लिए बढ़ाने दिया गया साक्षात्कार का अंक, शिक्षक संगठन ने उठाई न्यायिक जांच की मांग

AWARD : शिक्षक सम्मान के चयन में धांधली का आरोप, चहेतों को लाभ जाने के लिए बढ़ाने दिया गया साक्षात्कार का अंक, शिक्षक संगठन ने उठाई न्यायिक जांच की मांग

शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा माशिसं, राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष-2015में धांधली का आरोप, उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग

राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष-2015 के लिए भारत सरकार के निर्देशों के विपरीत अनियमित पुरस्कार चयन का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश मंत्री डा. आर.पी. मिश्र ने कहा कि पांच सितम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही अनियमित पुरस्कार चयन की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा जांच कराकर पुरस्कार चयन निरस्त किए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से संघर्ष किया जाएगा।क्वींस इण्टर कालेज में बृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए डा. मिश्र ने कहा कि पांच सितम्बर को ही संघर्ष के पहले चरण में क्वींस इण्टर कालेज में पूर्वाह्न 11 बजे से पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में जनपद की प्रत्येक शाखा इकाई द्वारा देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए लाखों की वसूली किए जाने की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराकर पुरस्कार चयन निरस्त किए जाने के साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के अधीन पुन: पुरस्कार चयन की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार चयन के लिए दिए गये निर्देशों में साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं है किन्तु भ्रष्टाचारयुक्त चयन करने के लिए विगत दो वर्षो से साक्षात्कार की व्यवस्था लागू की गयी है। इसके तहत गत वर्ष 2014 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रेषित बुकलेट में मूल्यांकन के 80 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ में जब बुकलेट का मूल्यांकन किया गया, तब बुकलेट का मूल्यांकन 80 अंकों के आधार पर किया गया तथा साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित थे। उधर आर्थिक व राजनीतिक दबाव के साथ पुरस्कार चयन के लिए कुछ संस्तुतियां राज्य चयन समिति के अध्यक्ष के पास थीं, जिनको बुकलेट में कम अंक मिले थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि चूंकि कम अंक वाली उन संस्तुतियों पर रुपयों की डीलिंग हो चुकी थी इसलिए उनका पुरस्कार के लिए चयन भी अपरिहार्य था। ऐसी स्थिति में राज्य चयन समिति के अध्यक्ष/चयन समिति ने बुकलेट का मूल्यांकन 80 अंक ही रखा तथा साक्षात्कार के अंक बढ़ाकर 20 के स्थान पर 50 निर्धारित कर दिए गये तथा मनचाहे डीलिंग वाले प्रधानाचायरे/शिक्षकों को राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि संघर्ष के अगले चरण की घोषणा पांच सितम्बर को होगी। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष के.पी. वर्मा, डा. आर.के. त्रिवेदी, अरुण कुमार अवस्थी, इनायत उल्ला खां, विश्वजीत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments