ANGANBADI, STRIKE : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां फिर मैदान में, कल 2 सितम्बर को गांधी गीरी करके सोती सरकार को जगाने का काम करेगें।
लखनऊ। पिछले नौ दिनों के प्रदर्शन की अनदेखी से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने एक बार फिर जवाहर भवन इन्दिरा भवन पार्क में डेरा डाल दिया। धरने के पहले दिन उपस्थित कार्यकर्त्रियों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सहायिका संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा ने कहा कि सात सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले नौ दिन के धरने के बाद एडीएम के माध्यम से कृषि उत्पादन आयुक्त से वार्ता कराई गई थी जिसमें उन्होंने 15 दिनों में कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नही हुआ। किरन वर्मा ने कहा कि अब बिना आदेश लिये वापस नही जाएगें। उन्होंने कहा कि कल 2 सितम्बर को गांधी गीरी करके सोती सरकार को जगाने का काम करेगें।
मुख्य मांगें
🌕 कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा
🌑 कार्यकर्त्रियों को दस हजार तथा सहायिकाओं को पांच हजार वेतनमान
🌖आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
🌕 कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर पेंशन
🌑 मुख्य सेविकाओं के रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति
🌖 कार्यकर्त्रियोंऔर सहायिकाओं को पांच-पांच लाख का बीमा
🌕 कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि
🌑 हॉड कुक्ड योजना के तहत प्रत्येक केन्द्र में गैस कनेक्शन
1 Comments
📌 ANGANBADI, STRIKE : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां फिर मैदान में, कल 2 सितम्बर को गांधी गीरी करके सोती सरकार को जगाने का काम करेगें।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/anganbadi-strike-2.html