logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

VETERAN DAY : स्कूलों में अब मनाया जाएगा दादा-दादी व नानी-नानी दिवस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी इंतजाम कराने का निर्देश दिया गया

VETERAN DAY : स्कूलों में अब मनाया जाएगा दादा-दादी व नानी-नानी दिवस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी इंतजाम कराने का निर्देश दिया गया

ब्यूरो/अमरउजाला, लखनऊ । बुजुर्गों के सम्मान की रक्षा का कार्य अब जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक समिति करेगी। समिति द्वारा घर-परिवार के लोगों का तिरस्कार झेल रहे वृद्धजनों के प्रति बच्चों में प्रेम व स्नेह का भाव जगाने के लिए एक अक्तूबर को सभी विद्यालयों में दादा-दादी व नाना-नानी दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी इंतजाम कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत शर्मा ने दी।

जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, आर्थिक सुरक्षा, आवासीय सुविधा समेत उन्हें पारिवारिक हिंसा से बचाने का प्रयास किया जाएगा।

साथ ही उनकी आवश्यकता की पूर्ति करते हुए उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार से उनकी रक्षा के लिए सभी को जागरूक कर एकजुट प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 VETERAN DAY : स्कूलों में अब मनाया जाएगा दादा-दादी व नानी-नानी दिवस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी इंतजाम कराने का निर्देश दिया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/veteran-day.html

    ReplyDelete