logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TRAINEE TEACHERS, EXAMINATION : प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नौ एवं दस सितंबर को, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक रूप में तैनात उन शिक्षकों की परीक्षा होनी है जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका

TRAINEE TEACHERS, EXAMINATION : प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नौ एवं दस सितंबर को, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक रूप में तैनात उन शिक्षकों की परीक्षा होनी है जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की प्रशिक्षण परीक्षा सितंबर माह में फिर होने जा रही है। इसमें दो हजार से अधिक शिक्षक शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस संबंध में डायट प्राचार्यो से रिपोर्ट मांगी है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक रूप में तैनात उन शिक्षकों की परीक्षा होनी है जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इसकी अब नौ एवं दस सितंबर को जिला मुख्यालयों पर परीक्षा होगी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य से आवेदन पत्र, डाटा शीट, क्रियात्मक मूल्यांकन प्रपत्र एवं नामावली सूची मांगी है। यह सारे रिकॉर्ड अगले दो दिन में ही मांगे गए हैं, ताकि समय पर परीक्षा कराई जा सके। इसमें करीब दो हजार से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे और प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति मिलेगी, उसके बाद ही उन्हें वेतन आदि मिल सकेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TRAINEE TEACHERS, EXAMINATION : प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नौ एवं दस सितंबर को, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक रूप में तैनात उन शिक्षकों की परीक्षा होनी है जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/trainee-teachers-examination.html

    ReplyDelete