TRAINEE TEACHERS : प्रशिक्षु शिक्षकों को 16 अगस्त तक दें मौलिक नियुक्ति, सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा आदेश
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में तैनात शिक्षकों को 16 अगस्त तक मौलिक नियुक्ति देने का आदेश जारी हो गया है। इसमें प्रदेश भर के करीब 700 से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेज दिया है। इसकी प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू हो रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत नियुक्तियां हुई हैं। पांचवें एवं छठे बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र ने परीक्षा कराई। यह इम्तिहान 12 एवं 13 जुलाई को डायटों में हुआ था। उसका परिणाम 25 जुलाई को जारी किया गया है। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने वाले शिक्षक मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे थे।
परिषद सचिव सिन्हा ने ऐसे शिक्षकों को 16 अगस्त तक नियमानुसार नियुक्ति देने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बीएसए को भेजे आदेश में कहा है कि मौलिक तैनाती एक वर्ष की परिवीक्षा काल पर अध्यापक सेवा नियमावली 1981 तथा अध्यापक तैनाती नियमावली 2005 के अनुसार की जानी है।
0 Comments