logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TEACHERS : हर पांच साल में शिक्षकों की भी होगी परीक्षा, अब नई प्रस्तावित नीति में सबसे ज्यादा जोर गुणवत्ता पर दिया गया, परीक्षा से गुजरने के बाद ही गुरुजनों के प्रमोशन और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी तय की जाएगी।

TEACHERS : हर पांच साल में शिक्षकों की भी होगी परीक्षा, अब नई प्रस्तावित नीति में सबसे ज्यादा जोर गुणवत्ता पर दिया गया, परीक्षा से गुजरने के बाद ही गुरुजनों के प्रमोशन और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी तय की जाएगी।

अब गुरुजनों की भी परीक्षा ली जाएगी। केंद्र सरकार ने शिक्षकों के लिए टीईटी और सीटीई को पहले ही अनिवार्य कर रखा है, जिसके प्रमाण पत्र की वैधता पांच साल की निर्धारित है। अब नई प्रस्तावित नीति में सबसे ज्यादा जोर गुणवत्ता पर दिया गया है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ाने वाले गुरुजनों को भी लगातार खुद को अपडेट करना होगा। हर पांच साल में मूल्यांकन की व्यवस्था की जा रही है। इस परीक्षा से गुजरने के बाद ही गुरुजनों के प्रमोशन और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी तय की जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TEACHERS : हर पांच साल में शिक्षकों की भी होगी परीक्षा, अब नई प्रस्तावित नीति में सबसे ज्यादा जोर गुणवत्ता पर दिया गया, परीक्षा से गुजरने के बाद ही गुरुजनों के प्रमोशन और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी तय की जाएगी।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/teachers_73.html

    ReplyDelete