PURANI PENSION : पुरानी पेंशन लागू करने को भरी हुंकार, पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो 18 लाख राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक समाजवादी सरकार की सत्ता को बाहर का रास्ता दिखाकर ही दम लेंगे।
जासं, इलाहाबाद : पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद शाखा के तत्वावधान में राजकीय मुद्रणालय के सामने बुधवार को कर्मचारियों ने हुंकार भरी। कर्मचारियों ने कहा कि नौ अगस्त को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करके कर्मचारी अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। सभा की अध्यक्षता शिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने की।
शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सभा में कहा कि चुनाव वर्ष में अगर इस सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो 18 लाख राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक समाजवादी सरकार की सत्ता को बाहर का रास्ता दिखाकर ही दम लेंगे।
राज्य कर्मचारी महासंघ के मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, कड़ेदीन यादव, नागेश्वर गिरि ने भी कर्मचारियों की आवाज बुलंद की।
1 Comments
📌 PURANI PENSION : पुरानी पेंशन लागू करने को भरी हुंकार, पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो 18 लाख राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक समाजवादी सरकार की सत्ता को बाहर का रास्ता दिखाकर ही दम लेंगे।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/purani-pension-18.html