logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, PURANI PENSION : बीटीसी शिक्षकों का धरना समाप्त, एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई

PROTEST : बीटीसी शिक्षकों का धरना समाप्त, एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई

लखनऊ । आश्वासन के बाद विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। मांगों पर सहमति बनने के लिए प्रशासन द्वारा मिले लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस अपने जिले लौट गए। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विभिन्न जिलों से लक्ष्मण मेला स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल रखा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। साथ ही एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षक/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने और 2004 बैच में चयनित 40 हजार शिक्षकों की जीपीएफ कटौती करने की मांग पर सहमति बन गई है। इसलिए आठ दिनों से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। प्रदेश महामंत्री सुभाष कनौजिया ने जल्द ही मांग पूरी न होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, शालिनी मिश्र, अनंत सिंह, प्रवीण राय व शशांक पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

2004 बैच के शिक्षकों की होगी GPF कटौती

विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का धरना आश्वासन के बाद हुआ समाप्त•एनबीटी, लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का 11 अगस्त से लक्ष्मण मेला स्थल पर चल धरना बुधवार को प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता वाली कमिटी से आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि बुधवार को उनके प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात प्रमुख सचिव कृषि प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता वाली कमिटी से करवाई गई। 

वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने हाई कोर्ट के 2013 के आदेश का पालन करवाते हुए वर्ष 2004 बैच के लगभग 40 हजार शिक्षकों के जीपीएफ कटौती करवाने की मांग की। इस मांग को स्वीकार करते हुए अक्टूबर से इसे लागू करवाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST, PURANI PENSION : बीटीसी शिक्षकों का धरना समाप्त, एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/protest_18.html

    ReplyDelete