logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM : ‘समाजवादी टोकरी’ में बंटेगा मौसमी फल, जिला सूचना अधिकारी के जरिए इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए, इससे सभी बीएसए एवं डीआइओएस को भी अवगत कराया गया

MDM : ‘समाजवादी टोकरी’ में बंटेगा मौसमी फल, जिला सूचना अधिकारी के जरिए इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए, इससे सभी बीएसए एवं डीआइओएस को भी अवगत कराया गया

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश में मध्यान्ह भोजना योजना के तहत विद्यालयों में हर सोमवार को बांटा जा रहा मौसमी फल ‘समाजवादी टोकरी’ में बांटा जाएगा। इसका वितरण अब समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के जरिए होगा। इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं। फल वितरण किए जाने वाले दिन हर विद्यालय में एक बैनर भी लगाया जाएगा। प्रदेश भर के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण हो रहा है। यूपी के साप्ताहिक मैन्यू में एक दिन यानी सोमवार को ताजा एवं मौसमी फल जोड़ा गया है। इस संबंध में बीते तीन मई को शासनादेश जारी हुआ था कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्र-छात्रओं को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के लिए मौसमी फल वितरित किए जाएं। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उप्र के निदेशक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में यह योजना चल रही है। वहां समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के तहत फल वितरित हों। साथ ही जिला सूचना अधिकारी के जरिए इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। इससे सभी बीएसए एवं डीआइओएस को भी अवगत कराया गया है।

उर्दू शिक्षकों का कराएं भुगतान : प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती पाने वाले उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि उर्दू अध्यापकों के दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर शपथ पत्र लेकर भुगतान कराया जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MDM : ‘समाजवादी टोकरी’ में बंटेगा मौसमी फल, जिला सूचना अधिकारी के जरिए इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए, इससे सभी बीएसए एवं डीआइओएस को भी अवगत कराया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/mdm_2.html

    ReplyDelete