logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

INTERDISTRICT TRANSFER : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा के छुट्टी पर जाने से तबादले की लिस्ट का इंतजार और बढ़ा, प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में चार साल बाद अंतरजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू हुई थी

INTERDISTRICT TRANSFER : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा के छुट्टी पर जाने से तबादले की लिस्ट का इंतजार और बढ़ा, प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में चार साल बाद अंतरजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू हुई थी

लखनऊ: प्राइमरी शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों की फाइनल लिस्ट का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के छुट्टी पर जाने से यह इंतजार और बढ़ सकता है क्योंकि उन्हें ही लिस्ट जारी करनी है। वहीं, आवेदन के एक महीना बाद भी लिस्ट जारी न होने से शिक्षक नाराज हैं। उनका कहना है कि इसी हफ्ते लिस्ट जारी न हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में चार साल बाद अंतरजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके लिए 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। तय शेड्यूल के मुताबिक 15 जुलाई तक तबादलों की फाइनल लिस्ट जारी करनी थी। लेकिन एक-एक हफ्ता टालते हुए करीब एक महीना बीत गया और लिस्ट जारी नहीं हो सकी। लिस्ट जारी न होने पर शिक्षक अब धांधली की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि जानबूझकर राजनीतिक दबाव में लिस्ट जारी नहीं की जा रही। सिफारिशी लोगों के तबादलों के लिए ही लिस्ट इतनी लेट की जा रही है। छुट्टी पर गए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

लिस्ट में इतने विलंब से अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठते हैं। जानबूझकर सिफारिशों के दबाव में लिस्ट फाइनल नहीं की जा रही। एक हफ्ते के अंदर लिस्ट जारी न हुई तो शिक्षक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
- विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन

       🔴 पढ़ाई पर पड़ रहा असर

तबादला प्रक्रिया सामान्य तौर पर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मई-जून में पूरी की जाती है ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। मगर इस बार प्रक्रिया ही काफी देर से जुलाई में शुरू हुई, जब स्कूल खुल गए। ऐसे में शुरुआत में शिक्षक तबादलों के आवेदनों में व्यस्त रहे और पढ़ाई प्रभावित हुई। अब तबादले होते भी हैं तो जॉइनिंग, रिलीविंग में वक्त लगेगा। ऐसे में स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित होना तय है। उसके बाद जनपदीय तबादलों का भी असर पड़ेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 INTERDISTRICT TRANSFER : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा के छुट्टी पर जाने से तबादले की लिस्ट का इंतजार और बढ़ा, प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में चार साल बाद अंतरजनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू हुई थी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/interdistrict-transfer_15.html

    ReplyDelete