logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HRA, GOVERNMENT ORDER : सूबे के विभिन्न श्रेणी के 16 लाख कार्मिकों को वर्तमान में मिल रहे मकान किराये भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मिली कैबिनेट की मंजूरी का आदेश जारी, वृद्धि 01 अगस्त 2016 से प्रभावी, क्लिक कर खबर भी देखें ।



HRA, GOVERNMENT ORDER : सूबे के विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों को वर्तमान में मिल रहे मकान किराये भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मिली कैबिनेट की मंजूरी का आदेश जारी, वृद्धि 01 अगस्त 2016 से प्रभावी ।





यूपी: कर्मचारियों और शिक्षकों का 20% HRA बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी

लखनऊ| राज्य सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों को चुनावी साल में एचआरए बढ़ाने का तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 20 फीसदी एचआरए वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले से करीब 22 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को लाभ मिलेगा। सरकार ने इसी के साथ रिटायर आईएएस जी. पटनायक को सातवें वेतनमान कमेटी का अध्‍यक्ष बना दिया है। अब राज्‍य कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने से संबंधित काम शुरू हो जाएगा।

बैठक में पर्यटक आवास गृहों और इकाइयों को लीज व डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर चलाने का भी फैसला हुआ। साथ ही ऑनलाइन स्टांप शुल्क जमा करने के लिए स्टांप शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन फीस ई-भुगतान नियमावली,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में परियोजना विकास परामर्शी की अतिरिक्त सेवाएं लेने का फैसला भी किया गया।


Post a Comment

2 Comments

  1. �� HRA, GOVERNMENT ORDER : सूबे के विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों को वर्तमान में मिल रहे मकान किराये भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मिली कैबिनेट की मंजूरी का आदेश जारी, वृद्धि 01 अगस्त 2016 से प्रभावी ।
    �� http://www.basicshikshanews.com/2016/08/hra-government-order-20-01-2016.html

    ReplyDelete
  2. 📌 HRA, GOVERNMENT ORDER : सूबे के विभिन्न श्रेणी के 16 लाख कार्मिकों को वर्तमान में मिल रहे मकान किराये भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मिली कैबिनेट की मंजूरी का आदेश जारी, वृद्धि 01 अगस्त 2016 से प्रभावी, क्लिक कर खबर भी देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/hra-government-order-20-01-2016.html

    ReplyDelete