logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HELPLINE NUMBER : शिक्षा विभागीय जारी करेगा हेल्पलाइन नम्बर, स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकोंं पर शासन का लगाम कसने की तैयारी

HELPLINE NUMBER : शिक्षा विभागीय जारी करेगा हेल्पलाइन नम्बर, स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकोंं पर शासन का लगाम कसने की तैयारी

शिक्षा विभाग जारी करेगा हेल्प लाइन नंबर, स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग कसेगा शिकंजा
जासं, इलाहाबाद : स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग शिकंजा कसने जा 
रहा है। शासन के निर्देश पर हेल्प लाइन नंबर शुरू करने की योजना बनाई है। कोई भी अभिभावक विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले नंबर पर गायब शिक्षकों की सूचना दे सकेगा। दरअसल शासन को लगातार प्रदेश के कई जनपदों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे। शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने से पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। यही कारण है कि बेसिक शिक्षा निदेशक ने लंबे समय से गायब रह रहे शिक्षकों का ब्योरा बीएसए से मांगा है, ताकि उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी होने पर किसी भी ब्लाक का कोई भी अभिभावक विभाग को सूचना दे सकेगा। हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दर्ज करने के लिए एक कर्मचारी की डयूटी लगाई जाएगी। प्रतिदिन दर्ज होने वाली शिकायत के आधार पर संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को गायब शिक्षक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 HELPLINE NUMBER : शिक्षा विभागीय जारी करेगा हेल्पलाइन नम्बर, स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकोंं पर शासन का लगाम कसने की तैयारी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/helpline-number.html

    ReplyDelete