logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EDUCATION POLICY : नई शिक्षा नीति में सभी तरह के विचारों और सुझावों का रखा जाएगा ध्यान, लोगों के सुझाव के लिए समय सीमा एक महीने और बढ़ाकर इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

EDUCATION POLICY : नई शिक्षा नीति में सभी तरह के विचारों और सुझावों का रखा जाएगा ध्यान, लोगों के सुझाव के लिए समय सीमा एक महीने और बढ़ाकर इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

दिल्ली : केंद्र सरकार ने भरोसा दिया है कि नई शिक्षा नीति में सभी तरह के विचारों और सुझावों का ध्यान रखा जाएगा। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों के अधिकार घटाए जाने के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया है। नई शिक्षा नीति पर लोगों के सुझाव के लिए समय सीमा एक महीने और बढ़ाकर इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को राज्यसभा कहा कि नई शिक्षा नीति तय करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। न ही इसमें किसी विचारधारा को हावी होने दिया जाएगा। गुरुवार से चल रही चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, ‘हम संविधान के किसी प्रावधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे। न तो आरक्षण को लेकर और न ही अल्पसंख्यकों के शिक्षण संस्थानों को लेकर।’ चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सरकार पर शिक्षा के भगवाकरण का आरोप लगाते हुए कहा था कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह संघ के दस्तावेजों पर आधारित है।

इन आरोपों को गलत बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अभी नीति का मसौदा तय हुआ ही नहीं है। इसलिए ऐसे आरोप बिल्कुल निराधार हैं। हमारा मानना है कि शिक्षा का मकसद लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और उनमें निष्पक्ष दृष्टिकोण विकसित करना है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 EDUCATION POLICY : नई शिक्षा नीति में सभी तरह के विचारों और सुझावों का रखा जाएगा ध्यान, लोगों के सुझाव के लिए समय सीमा एक महीने और बढ़ाकर इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/education-policy-15.html

    ReplyDelete