CORRUPTION : BSA 50,000 की रिश्वत लेते रंगें हाथों अरेस्ट, लखनऊ की विजिलेंस टीम ने किया अरेस्ट, बीएसए कार्यालय में शिक्षक से ले रहे थे रिश्वत, रामेश्वर प्रसाद पाल से विजिलेंस कर रही पूछताछ,लखनऊ की 13 सदस्यीय टीम ने पकड़ा
🔴 महोबा-BSA 50,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथो अरेस्ट,लखनऊ की विजिलेंस टीम ने किया अरेस्ट,बीएसए कार्यालय में शिक्षक से ले रहा था रिश्वत @Uppolice
🌑 महोबा-BSA 50,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों अरेस्ट,रामेश्वर प्रसाद पाल से विजिलेंस कर रही पूछताछ,लखनऊ की 13 सदस्यीय टीम ने पकड़ा @Uppolice
🔵 घूँस खोर BSA महोबा के रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद पीड़ित शिक्षक विक्रांत पटेरिया ने बताया कि उसके विरुद्ध बीएसए महोबा द्वारा स्वयं षडयंत्र कर तथ्यहीन शिकायत की जाँच के नाम पर काफी समय से उसका आर्थिक उत्पीड़न की नीयत से मानसिक उत्पीडन कर रहे थे । और शिकायत की जाँच के नाम पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर निलम्बन का भय दिखाकर शिक्षक से 80000हजार रूपये बतौर रिश्वत माँग रहे थे ।
🌑 पीड़ित शिक्षक ने शिकायत के पूर्णतः तथ्यहीन होने के साक्ष्यों से भी भ्रष्ट BSA और BEO को अवगत कराया था लेकिन भृष्टाचार में आकण्ठ डूबे BSA रामेश्वर प्रसाद ने साफ शब्दों में कह दिया था कि "गोबर गिरता है तो कुछ लेकर ही उठता है" इसलिए बिना लिए-दिए शिकायत निक्षेपित नहीं होगी। शिक्षक के काफी अनुनय-विनय के बाद BSA व BEO रमाकांत सिंहरोल वमुश्किल 50 हजार रूपये लेने पर तैयार हुए।
🌕 पीड़ित शिक्षक ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के राष्ट्रीय संयोजक- शिवराज सिंह सिकरवार व यूटा ब्रजप्रांत सह प्रभारी आलोक उपाध्याय से सम्पर्क साधा और उनकी सलाह के बाद बिजीलेंस विभाग में बरिष्तठतम् अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया।
🔴 बिजिलेंश टीम द्वारा 50 हजार रूपये के नोटों पर पाउडर लगाकर पीड़ित शिक्षक को दिए और पूर्व निर्धारित वायदे के अनुसार शिक्षक विक्रांत पटेरिया ने आज जैसे ही पाउडर लगे नोट बतौर रिश्वत भ्रष्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा रामेश्वर प्रसाद को दिए , मौके पर पूरा नजारा देख रहे विजिलेंस टीम के सदस्यों ने भ्रष्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा को रिश्वत में लिए 50 हजार रूपये सहित दबोच लिया।
🌑 पूरे आपरेशन में झाँसी मण्डल से यूटा के जिला संयोजक विजय कुमार पटेल व उनकी पूरी टीम सहित टीम यूटा महोबा के संरक्षक प्रख्यात समाज सेवी अखिलेश उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रही उनकी कुशल रणनीति के फलस्वरूप आज एक भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे है ।
1 Comments
📌 CORRUPTION : BSA 50,000 की रिश्वत लेते रंगें हाथों अरेस्ट, लखनऊ की विजिलेंस टीम ने किया अरेस्ट, बीएसए कार्यालय में शिक्षक से ले रहे थे रिश्वत, रामेश्वर प्रसाद पाल से विजिलेंस कर रही पूछताछ,लखनऊ की 13 सदस्यीय टीम ने पकड़ा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/corruption-bsa-50000-13.html