logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS : एक सप्ताह में हर विद्यार्थी के हाथों में होगी किताब, शासन स्तर पर किताब छपाई का टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से जुलाई माह में किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी

BOOKS : एक सप्ताह में हर विद्यार्थी के हाथों में होगी किताब, शासन स्तर पर किताब छपाई का टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से जुलाई माह में किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी

इलाहाबाद : किताबों की बाट जोह रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें किताबों के लिए नहीं तरसना पड़ेगा। एक सप्ताह के अंदर किताबों का वितरण शुरू हो जाएगा।

दरअसल शासन स्तर पर किताब छपाई का टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से जुलाई माह में किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी थी। इस वजह से छात्र -छात्रओं को पुरानी किताबों के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही थी। इतना ही नहीं पुरानी किताबों की संख्या कम होने के चलते एक किताब के सहारे कई विद्यार्थियों को पढ़ना होता था। सर्व शिक्षा अभियान के मद से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 5 लाख 15 हजार 635 विद्यार्थियों को किताब दी जानी है। इनमें कलरव, गिनतारा, आओ विज्ञान करके सीखें, अंग्रेजी, हमारे देश की महान विभूतियां समेत कई किताबें शामिल हैं।

प्रकाशकों ने शिक्षा विभाग को मांग के अनुरूप किताबें उपलब्ध करा दी हैं। प्राथमिक स्कूल बख्तियारी की प्रधानाध्यापिका अलका ने बताया कि सूचना मिली है कि किताबें आ चुकी हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि किताबें प्राप्त हो चुकी हैं। एक सप्ताह के अंदर बच्चों की पहुंच में होगी। मांग के अनुरूप शासन ने किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी हैं। किताबों का सत्यापन कराया जा रहा है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BOOKS : एक सप्ताह में हर विद्यार्थी के हाथों में होगी किताब, शासन स्तर पर किताब छपाई का टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से जुलाई माह में किताबों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/books.html

    ReplyDelete